aries

तुला राशि (LIBRA)

सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय



तुला राशि में उत्पन्न जातक का श्वेत व सुन्दर वर्ण, मध्यम अथवा लम्बा कद, सौम्य एवं हंसमुख प्रकृति होगी । जातक / जातिका न्यायप्रिय, हंसमुख, व्यवहारशील एवं नीति के अनुसार कार्य करने में कुशल होगा। ईमानदार, मिलनसार, नए-नए मित्र बनाने में कुशल होगा। सौंदर्यानुभूति विशेष होगी । संगीत, कला, नाट्य की ओर विशेष झुकाव होगा । रहन-सहन का ढंग रईसी एवं प्रभावपूर्ण होगा। जातक पर संगीत का प्रभाव जल्दी होगा । चन्द्र-शुक्र शुभ हो तो मानसिक एवं कल्पनाशक्ति प्रबल होगी, परन्तु मन की केन्द्रीय शक्ति बहुत देर तक नहीं रहती। जब तक किसी कार्य में लगा रहे, तब तक दिलोजान और मज़बूत दिल से करे, परन्तु अपने विचार व योजना में परिवर्तन करने में भी शीघ्र तैयार हो जाएगा। जातक को देश-विदेश अनेक स्थानों पर भ्रमण करने के अवसर प्राप्त होते हैं । बुद्धिमान, तर्कशील, सावधान एवं सतर्क रहने वाला, मध्यस्थता एवं निर्णय करने में कुशल, विपरीत योनि (Sex) के प्रति झुकाव रखे ।

इस राशि के जातक न्याय को बड़ा महत्त्व देते हैं । धार्मिक परम्पराओं और समाज के रीति-रिवाज़ों का उल्लंघन नहीं करते हैं। इनका शरीर निर्माण बड़ा संतुलित होता है । तुला राशि वालों का दृष्टिकोण अति विशाल होता है। भौतिक मामलों में तुला राशि वाले जातक प्राय: सफल रहते हैं। अपने परिश्रम तथा सुनियोजन से सम्पत्ति अर्जित कर सकते हैं। ये चतुर व्यापारी बनकर धन और यश कमा सकते हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि वे जो भी व्यवसाय या वृत्ति चुनेंगे, उनमें पूरा सामंजस्य रखते हैं। सुन्दर, आकर्षक वस्तुओं को खरीदते समय वे खर्च की परवाह नहीं करते ।

उपाय-शुक्रवार का व्रत रखना तथा जन्मदिन पर सफेद वस्तुओं का दान शुभ होगा।
शुभ नग–तुला राशि वालों को एक रत्ति या इससे अधिक वजन का हीरा या मोती प्लाटिनम या तीन धातु की अंगूठी |