aries

मिथुन राशि (GEMINI)

सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय



मिथुन राशि का स्वामी बुध है । इस राशि का जातक प्राय: लम्बे कद और गौर वर्ण, सुन्दर बाल तथा बड़ी नाक वाला होता है। चेहरे से ही बुद्धिमानी झलकती है। यह जातक मधुरभाषी, चतुर, दयालु, दृढ़ प्रतिज्ञ, विद्वान, धनी, प्रत्येक कार्य करने में तत्पर, अत्यन्त विवादी, कुशाग्र बुद्धि, भोगी, विलासी, चंचल चित्त, मर्मज्ञ, सर्वप्रिय, अधिक भोजन करने वाला होता है। इन्हें आकस्मिक धन का लाभ भी होता है । नर्म स्वभाव ही के कारण इन्हें कमज़ोर समझा जाता है, परन्तु तीक्ष्ण बुद्धि तथा तर्क वितर्क करने में कुशल होते हैं। घरेलू झगड़ों एवं अपने हितों की रक्षा करने में जुट जाते हैं। यदि वे कोई ऐब भी करते हैं अपने हाथ-पैर बचाकर करते हैं और यदि कोई अनिष्ट होता दिखाई दे, तो तुरन्त सम्भल जाते हैं। क्रय-विक्रय, लेखन-पत्र, अकांऊंट्स का कार्य, बैकिंग एवं तकनीकी कार्यों में विशेष सफल हो जाते हैं।

यह भ्रमण तथा परिवर्तन प्रिय होते हैं । ये लोग व्यवसाय के स्थान पर नौकरी में कुछ सफल हो पाते हैं । इस राशि को अनिद्रा, पेट की बीमारी का भय रहता है। मिथुन राशि वाले अत्यन्त वाक्पटु होते हैं। अपने बोल-चाल से ये श्रोता का मन मोह लेते हैं। मिथुन जातक के जीवन का मूल उद्देश्य अपने और दूसरों के जीवन को अधिक सरल, अधिक सुन्दर बनाने का होता है। बौद्धिक सन्तोष इनकी प्रेरणा शक्ति होती है। मिथुन जातक को उन अवगुणों से भी विशेष सावधान रहना होगा जो यह उसके अन्दर ग्लानि पैदा कर सकते हैं ।

उपाय-मिथुन राशि वालों को बुधवार का व्रत रखना तथा लक्ष्मी उपासना करनी शुभ एवं कल्याणकारी रहेगी।
शुभ नग–इस राशि वालों को अपना शुभ रत्न पन्ना कनिष्ठिका (छोटी) अंगुली में बुध ग्रह के बीज मन्त्र से अभिमंत्रित करते हुए धारण करना चाहिए।
बुध बीज मन्त्र – “ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ।"
शुभ दिन - बुधवार, सोमवार, शनिवार, शुक्रवार शुभ दिन होंगे।
शुभ रंग - हरा तथा हल्का पीला रंग शुभ रहेगा।