aries

सिंह राशि (LEO)

सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय



सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। इस राशि में जन्म लेने वाला जातक/ जातिका सुन्दर-पुष्ट शरीर वाला, चौड़ा मस्तक, सुगठित, आकर्षक एवं प्रभावशाली व्यक्तित्त्व वाला होगा। जातक बुद्धिमान, उद्यमी, कर्मठ, निडर, स्वतन्त्र विचारों वाला, पराक्रमी, व्यवहार कुशल, नीति अनुसार आचरण करने वाला, उच्चाकांक्षी, खानपान का शौकीन, देश-विदेश में भ्रमण करने वाला, शीघ्र उत्तेजित हो जाने की प्रकृति होने पर भी अपने बुद्धि चातुर्य से स्थिति को संभाल लेने वाला होगा। छोटी-छोटी एवं मामूली बातों को अपेक्षा की दृष्टि से देखने वाला होगा तथा बड़े-बड़े कामों को भी अपने उद्यम द्वारा पूरा करने में तत्पर हो जाएगा। भाई-बन्धु होने पर भी उनका सुख कम रहता है। उच्चाभिलाषी होने के कारण प्रत्येक कार्य-व्यवसाय को बड़े पैमाने एवं उच्चस्तर पर करना पसन्द करेगा । उच्चस्तरीय, वैभवशाली एवं रईसी जीवन-यापन करने की प्रबल इच्छा रखेंगे। जन्म कुण्डली में शनि अशुभ हो, तो पारिवारिक सुख में कमी होती है । इस राशि वालों को मेष, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, धनु राशि वालों से मैत्री या सांझेदारी शुभ रहती है । प्रतिनिधित्व, मैनेजर, न्यायाधीश, राजनीति व उच्चस्तरीय कार्यों द्वारा लाभान्वित होते हैं ।

सिंह जातक हर काम को बड़े आत्मविश्वास के साथ बड़े पैमाने पर करना पसन्द करते हैं। वे स्पष्टवादी, खुले दिल वाले और महत्त्वकांक्षी होते हैं। सिंह जातकों को सबसे अधिक भय अपने मित्रों से रहता है। लोग उनकी उदारता तथा अन्य गुणों का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करते हैं। ये जातक जन्म से ही आशावादी होते हैं और आसानी से निराशा के शिकार नहीं होते। सिंह जातक किसी अन्य राशि के जातकों की अपेक्षा अधिक प्रदर्शन में विश्वास करते हैं । ये लोग आर्थिक मामलों में प्रायः भाग्यशाली होते हैं। ईमानदारी के किसी भी काम में उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है। उन्हें अपने खर्चीले स्वभाव पर अंकुश रखना चाहिए।

उपाय-इस राशि वालों को अत्यधिक क्रोध से बचना चाहिए। रविवार का व्रत रखना तथा सूर्य गायत्री मन्त्र का पाठ शुभ रहेगा ।
शुभ नग–इस राशि वालों को माणिक्य रत्न रविवार को सोने या ताँबे की अंगूठी में अभिमन्त्रित करके अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। सूर्य का बीज मन्त्र - “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः "
शुभ वार - रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार शुभ हैं।
शुभ रंग - लाल रंग इन राशि वालों के लिए शुभ है।